मेडिकल ऑक्सीजन की अहमियत पिछले दिनों पूरे देश ने पहचानी। लेकिन कुछ लोग अलग ही होते हैं। स्काईशॉप इम्पेक्स के सीईओ डॉक्टर राहुल बनर्जी को जब अपने परिचित की जान बचाने के लिए अमेरिका के कैलिफोर्निया से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाना पड़ा, तो उनके सोचने का तरीका ही बदल गया। आज वह और उनके सहयोगी देश में 450 जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट लगवा रहे हैं।
बनर्जी के आग्रह पर उनके स्कूल के दिनों के वरिष्ठ डॉक्टर गुरदीप फ्लोरा ने कैलिफोर्निया से तुरंत कंसंट्रेटर भेज दिया था। लेकिन क्या हर व्यक्ति के लिए इस तरह का बंदोबस्त संभव है? इस विचार को उन्होंने अपनी मार्गदर्शक सिक्किम कैडर की वरिष्ठ आईपीएस मृणालिनी श्रीवास्तव के सामने रखा। उनकी सलाह के बाद अपने गुरु योगी प्रियव्रत अनिमेष जी का आशीर्वाद लिया। भरोसेमंद सहयोगियों की अपनी टीम के साथ एक नए लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा दिए।
स्काईशॉप इम्पेक्स ने पारकीन ब्रदर्स के साथ खुद को जोड़ा। दोनों समूह ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के साथ एक अहम समझौता किया। इसके तहत केंद्र सरकार की तरफ से देश में ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाने के लिए शुरू की गई प्रक्रिया में हिस्सा लिया। टेंडर पास होने के बाद अब स्काईशॉप और पारकीन देश के अलग-अलग हिस्सों में 450 से ज़्यादा जगहों में अत्याधुनिक प्रेशर स्विंग अब्सॉर्प्शन (PSA) तकनीक वाले ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे हैं। साथ ही हस्पताल और घरों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था भी की जा रही है।
हर जगह तेज़ गति से काम चल रहा है। पूर्वोत्तर भारत के कोहिमा जैसे सुदूर शहर में भी कर्मठ लोगों की यह टीम जुटी हुई है। पारकीन के नकुल शाह ने कहा, “हमारा लक्ष्य यही है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो देश में किसी को भी ऑक्सीजन की कमी न होने पाए। इस दिशा में हम प्रयास करते रहेंगे।“
Originally published in upnewsexpress.in website.